Breaking News

सीसीटीवी कैमरा गायब होने की सूचना नगर कोतवाली अयोध्या में दिए जाने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही – नितेश दास

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

16/05/2021 अयोध्या – रामादल मुख्यालय के पश्चिमी मार्ग पर लगा CCTVकैमरा 12मई को योजनाबद्ध तरीके से गायब किये जाने की लिखित सूचना रामादल सेवा प्रमुख रितेश दास के माध्यम से नगर कोतवाली अयोध्या को दिये जाने के 4दिन बाद भी कोई कार्यवाही न होने से अपने जीवन मूल्यों के प्रति अप्रिय घटना की आशंका को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लेकर रामादल ट्रस्ट अध्यक्ष पण्डित कल्किराम अब नवमी तिथि दिन शुक्रवार 21मई को अपना तर्पण पिण्डदान कर्म करेंगे ताकि भविष्य में किसी घटना के घटित होने के बाद उनकी आत्मा को सनातन धर्म का संस्कार कराने के लिए भटकना न पड़े। जानकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष ने बताया कि तीन माह पूर्व ही सतर्क रहने का सुझाव दिया गया था

 

जिसे तब उतनी गम्भीरता से नही लिया था किन्तु CCTVकैमरा गायब होने के 24घण्टे पूर्व पश्चिमी मार्ग पर लगी लाईट गायब होने के 24घण्टे के अन्तराल मे ही कैमरे के गायब होने के बाद तीन माह पूर्व की बात ने मन को संशकित कर रखा है इसलिए अब एकमात्र यही विकल्प है कि संसार से असमय विदाई का मुहुर्त आने से पहले ही वह सब षटकर्म कर लिये जांय जिसकी आवश्यकता मृत्यपरान्त पड़ेगी ऐसी स्थित में प्रधानमन्त्री मोदीजी के निमित्त चल रहे महानुष्ठान का उत्तरदायित्व रामादल के प्रवक्ता एंव विख्यात कथावाचक श्रीहरिनारायणाचार्य जी सम्पन्न करेंगे।

 

विदित हो कि 14जनवरी2014को प्रधानमन्त्री मोदीजी के निमित्त 5वर्षीय “बगला ब्रह्मास्त्र”अनुसन्धान महानुष्ठान का शुभारंभ किया गया था जिसकी पूर्णाहुति वर्ष 2019विजयादशमी को नागेश्वरनाथ मन्दिर परिसर की यज्ञशाला में देते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदीजी के स्वस्थ्य दीर्घायुष्य जीवन एंव राष्ट्र मन्दिर निर्माण के निमित्त किये जा रहे प्रयासों की सफलता का संकल्प लेकर विजयादशमी 2019 को ही 5वर्षीय महानुष्ठान के द्वितीय चरण का आरम्भ किया गया है जो अनवरत चल रहा है जिसकी पूर्णाहुति वर्ष 2024मे विजयादशमी को होनी है चल रहे महानुष्ठान में जप-पाठ-हवन के साथ-साथ प्रत्येक सोमवार को मौन रखकर मृत्युंजय महादेव जी की विशिष्ट पूजा अर्चना का कर्म निर्विघ्न किया जाता है।पण्डित कल्किराम अध्यक्ष रामादल ट्रस्ट

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …