Breaking News

एसीएस परमजीत चहल ने यूरिया और डीएपी खाद की दुकानों पर किया औचक निरीक्षण

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसी विक्रम सिंह के दिशा-निर्देश पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार फरीदाबाद के एसडीएम परमजीत चहल ने यूरिया और डीएपी खाद की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया है।

एसडीएम परमजीत चहल ने महावतपुर में मैसर्ज हरिश खाद बीज भण्डार और ईशानी खाद बीज भण्डार की दुकानों पर औचक निरीक्षण के दौरान बन्द पाई गई।

एसडीएम परमजीत चहल ने सभी होलसैल/Wholesale व रिटेल/ Retail dealers डिलर्स को हिदायतें दी है कि वे अपनी पीओएस मशीन/ POS Machine को खाद यूरिया/ Urea और डीएपी/ DAP के वास्तविक स्टॉक से मिलान करने के आदेश लिखित व वाटशैप/ Whatsapp व मौखिक रूप से भी दिए।

यूरिया/ Urea और डीएपी/ DAP का पूरा विवरण और दुकानों में पीओएस मशीन/ POS Machine व वास्तविक स्टॉक में कोई अनियमतता नहीं पाई जानी चाहिए।

उन्हें हिदायत दी गई है कि वास्तविक स्टोक/ Actual Stock व पीओएस मशीन/ POS Machine को अपडेट करें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …