Breaking News

इटावा स्वंय के अपहरण की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

 

रिपोर्ट:-अंकुर त्रिपाठी जिला संवाददाता इटावा

इटावा:- जनपद में दिनांक 15.03.2022 को कुलदीप सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह निवासी नवादा खुर्द थाना लवेदी द्वारा थाना लवेदी पर सूचना दी गयी कि दिनांक 15.03.2022 को सुबह लगभग 9.15 बजे मेरे फोन पर मेरे छोटे भाई प्रदीप उर्फ डीजे के फोन से कॉल आयी और बताया कि कुछ अज्ञात लडकों द्वारा मुझे बंबा के पास घेर लिया गया है । उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया । जब मेरे द्वारा ददौरा रोड पर बंबा के पास जाकर देखा गया तो वहॉ ट्यूबैल के पास मेरे छोटे भाई की साइकिल पडी थी । मुझे संदेह है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे छोटे भाई का अपहरण कर लिया गया है । वादी की सूचना के आधार पर तत्काल थाना लवेदी पर मु0अ0स0 17/22 धारा 364 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना लवेदी पुलिस से टीम का गठन किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु तत्काल निरंतर कार्यवही शुरू की गई जिसमें पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को संकलित करते हुए अपहृत युवक प्रदीप उर्फ डीजे को चन्द्रपुरा नहर के पास स्थित हनुमान मंदिर से बरामद किया गया ।
पुलिस पूछताछ- पुलिस पूछताछ में बरामद युवक द्वारा बताया गया कि दिनांक 10.03.2022 को ग्राम नवादा खुर्द कला में बने हरबल पार्क में लोकेन्द्र सिंह व उसके परिवारिजन से कहासुनी हो गयी थी एवं दिनांक 11.03.2022 को थाना लवेदी पुलिस द्वारा मुझे मु0अ0सं0 15/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 में तमंचा व कारतूस सहित पकडे जाने पर जेल भेजा गया था । दिनांक 14.03.2022 को मै जमानत पर जेल बाहर आया । यह शक होने पर कि मुझे लोकेन्द्र सिंह प्रधान व उसके घर वालों ने पकडवाया है लोकेन्द्र सिंह प्रधान व उसके परिवारवालों से बदला लेने की भावना से षडयंत्र रचकर योजनाबद्ध तरीके मेरे द्वारा स्वयं के अपरहण की झूठी सूचना अपने भाई कुलदीप सिंह के मोबाइल पर सूचना दी गयी व अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया तथा सिम तोड कर नहर में फेंक दी गयी थी ।
उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 364 भादवि का लोप करते हुए धारा 195/211/420 भादवि में तरमीम किया गया है ।
नोट – गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर कई अभियोग पंजीकृत है एवं गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में कई अभियोगो में जेल भी जा चुका है ।

गिरफ्तार अभियुक्त 1. प्रदीप चौहान उर्फ डीजे पुत्र स्व0 श्री शिवमंगल सिंह निवासी ग्राम नवादा खुर्द कलां थाना लवेदी इटावा बरामद सामान 1. 01 मोबाइल सैमसंग की-पैड – रंग सफेद बिना सिम ( जो झूठी सूचना देने में प्रयुक्त किया गया है )गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास 1. मु0अ0सं0 60/2018 धारा 323/504/506 भादवि थाना लवेदी इटावा 2. मु0अ0सं0 15/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना लवेदी इटावा 3. मु0अ0सं0 17/2022 धारा 195/211/420 भादवि थाना लवेदी 4. मु0अ0सं0 469/2018 धारा 412/467/468/471 भादवि व 307 पुलिस मुठभेड़ थाना जसवंत नगर इटावा 5. मु0सं0सं0 473/2018 धारा 4/5 विसफोटक अधि0 थाना जसवन्त नगर इटावा 6. मु0अ0सं0 213/2018 धारा 395/398/412 भादवि थाना चौबिया इटावा 7. मु0अ0सं0 07/2019 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना चौबिया इटावा पुलिस टीम – उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष लवेदी,उ0नि0 जग पाल सिंह , का0 देवेश प्रताप सिंह,का0 मनीष माथुर।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …