Breaking News

अयोध्या की राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जागरुकता के लिए सैदपुर कस्बे मे निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

 

टीम आईबीएन न्यूज

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर:अयोध्या में होने वाले श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरे हिंदस्तान में निकाले जा रहे कलश यात्रा के परिप्रेक्ष्य में सैदपुर नगर में रविवार को धूमधाम से कलश यात्रा व श्रीराम शोभा यात्रा झांकी निकाली गयी।

इस अवसर पर छोटे छोटे बालको को प्रतीकात्मक रूप में श्री राम, लक्ष्मण जानकी और हनुमान जी के रूप में रथ पर बैठाकर घोड़ा, गाजा बाजा, डी जे आदि के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया गया।

कलश एवं श्रीराम शोभा यात्रा में शामिल नागा बाबा, मौनी बाबा, हथियाराम मठ के साधू सन्त भी शामिल रहै । यात्रा में हजारों की संख्या में माताएं, बहनो के साथ बुजुर्गो, युवाओं और बच्चों शामिल थे। श्रीराम शोभा यात्रा नगर के जिस जिस स्थानों से गुजर रही थी माताएं बहने घर की छतों से पुष्प वर्षा कर रही थी साथ ही श्रीराम, सीता माता और लक्ष्मण जी और हनुमान जी को माला पहनाकर जगह जगह आरती उतार रही थी।

पूरे शोभा यात्रा यात्रा के दौरान जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। श्रीराम शोभा यात्रा को देखने के लिये जगह जगह पुरुषो महिलाओ का हुजूम लगा रहा।

कलश और श्रीराम शोभा यात्रा के दौरान पूरा नगर भक्तिमय हो गया था। इस मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही जिससे शोभा यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रचारक गौरव नगर प्रचारक मंगल जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिला कार्यवाह सत्येन्द्र, फैलू यादव, नगेन्द्र सिंह, मुकेश जी, नित्यानंद जी, संजय सिंह, अंकित जायसवाल, रविप्रकाश, अजय प्रह्लाद जायसवाल, संजय सिंह, अनिकेत सिंह, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …