Breaking News

मवई अयोध्या – प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले देश-विदेश के अतिथियों के लिए रुदौली के क्षेत्रवासी द्वारपाल की मुद्रा में करें निगरानी – राम चन्द्र यादव

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

रूदौली तहसील क्षेत्र को पूरी तरह से सुंदर और राममय दिखाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी – अंशिका दीक्षित

अयोध्या – राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले देश-विदेश के अतिथियों के लिए रुदौली के क्षेत्रवासी द्वारपाल की मुद्रा में निगरानीआने वाले देश-विदेश के मेहमानों के लिए रुदौली के क्षेत्रवासी द्वारपाल की मुद्रा में निगरानी करें।

जनपद अयोध्या की सीमा पर स्थित रुदौली सीमा प्रहरी की तरह समारोह को भव्य व सकुशल संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दें। यह बातें विधायक रामचंद्र यादव ने एसडीएम अंशिका दीक्षित की उपस्थिति में तहसील सभागार में आयोजित सामूहिक की बैठक में कहीं। पुलिस, स्वास्थ्य, एनएचएआई, पेट्रोल पंप, ढाबा मालिकों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों की सामूहिक बैठक में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में वीवीआईपी आवागमन को लेकर तहसील क्षेत्र के राजमार्ग को सुसज्जित करने के लिए विधायक ने आवश्यक दिशा निर्देश। विधायक ने तहसील क्षेत्र में सात तोरण द्वारा बनाने की पेशकश की।

एसडीएम अनुष्का दीक्षित ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए देश व विदेश के हजारों अतिथि अयोध्या जाने के लिए रुदौली से होकर गुजरेंगे। जिसमें तहसील क्षेत्र का करीब 30 किलोमीटर राजमार्ग भी शामिल है। तहसील क्षेत्र को पूरी तरह से सुंदर और राममय दिखाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कल्याणी नदी से लेकर लोहिया पुल तक सड़क के दोनों और स्थित पेट्रोल पंप व ढाबा संचालकों से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ साथ दीपोत्सव की तरह सजावट करने की अपील की। एसडीएम ने ढाबा संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि तमाम विदेशी मेहमान इस रास्ते से गुजरेंगे जिससे व्यापार बढ़ेगा लेकिन चंद पैसों की लालच में कोई भी क्वालिटी और क्वांटिटी से समझौता न करें तथा अच्छी क्वालिटी का सामान व खाद्य सामग्री की ही बिक्री करें।

उन्होंने सभी से शौचालय व बाथरूम पूरी तरह साफ रखने के भी निर्देश दिए। एसडीएम ने पेट्रोल पंप संचालकों से जगह-जगह मेडिकल हेल्प डेस्क व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने की अपील की। सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे जगह-जगह धर्म स्थलों पर धार्मिक आयोजन किया जाए। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के असांप्रदायिक तत्वों से बचें। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश वर्मा, रौजा गांव चीनी मिल गन्ना महाप्रबंधक हरदयाल सिंह, कारखाना प्रबंधक डीके सिंह, एनएचएआई के अधिकारी, सभासद गण व प्रधान उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …