Breaking News

संपूर्ण समाधान दिवस बीकापुर में जिलाधिकारी ने सुनी शिकायत

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
बीकापुर।
तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 227 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से 34 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण स्थलीय निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि चक मार्ग की पैमाइश के समय यथासंभव ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे। तथा खंड विकास अधिकारी पैमाइश हो चुके चकमार्ग की पटाई शीघ्र करवाएं तथा खड़ंजा लगाया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा, एसडीओ विद्युत मनोज कुमार मौर्य के अलावा जिले और तहसील के अधिकारी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …