Breaking News

देवरिया – विशेष किशोर पुलिस इकाई की हुई मासिक समीक्षा बैठक

Ibn news Team देवरिया

देवरिया(सू0वि0) 25 नवंबर। आज पुलिस लाईन देवरिया में मनोरंजन कक्ष में विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक माह नवम्बर 2022 का आयोजन प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड देवरिया अंकित राज सिंह की अध्यक्षता में सम्पादित किया गया।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई/अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर द्वारा एस0जे0पी0यू0 के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में अवगत कराया गया तथा किशोर न्याय अधिनियम के अनुरूप बच्चों के हित में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रधान मजिस्ट्रेट के द्वारा एस0बी0आर फार्म के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए यह अवगत कराया गया तथा विधि विरूद्ध बालको के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया।
संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई जय प्रकाश तिवारी द्वारा बताया गया सोसल बैकग्राउण्ड रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड के द्वारा बच्चों के संरक्षण तथा पुर्नवासन का आकलन किया जाता है तथा एस0आई0आर रिपोर्ट के आधार पर बच्चों के परिवार में समायोजन एवं उससे उसके सुनहरे भविष्य के लिए आकलन किया जाता है। इसके साथ ही पाक्सो से सम्बंधित वाद जुनैद बनाम स्टेट आफ उ0प्र0 व अन्य में उच्च न्यायालय द्वारा पास्को के प्रकरणों में बाल कल्याण समितियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही एवं बाल कल्याण अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले सूचनाओं प्रारूप क व ख के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
बैठक में प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी रामकृपाल, सावित्री राय, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, डाॅ0 संजय चन्द उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विरेन्द्र मणि सदस्य बाल कल्याण समिति, बी0एन0 तिवारी सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड देवरिया, प्रबन्धक वन स्टाप सेन्टर नीतू भारती व मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल, अनिरूद्ध कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, चाईल्डलाईन कोलैब एवं रेलवे के प्रतिनिधि, प्रभारी ए0एच0टी0यू0 व जनपद के समस्त थानों में नामित विशेष किशोर पुलिस इकाई आदि मौजुद रहें।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …