Breaking News

आशा बहुओं ने सीएमओ को दीया प्रार्थना पत्र

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। आशा बहूओं के प्रोत्साहन राशि भुगतान न होने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र आप को अवगत कराना चाहती हूं कि गोरखपुर जनपद की समस्त आशा बहूओं का प्रोत्साहन राशि काफी दिन से भुगतान नहीं हो रहा। आशा बहूए भूखमरी के कगार पर पहुंच गयी है। किसी ब्लाक पर फरवरी,मार्च से भुगतान नही हुआ। किसी ब्लाक पर अप्रैल,मई तक भुगतान हुआ है। वह भी सही तरीके से नहीं हुआ। कटौती करके भेजा गया। आप महोदय से मेरा विनम्र निवेदन है कि आशा बहूओं का भुगतान जल्द से जल्द कराने का कष्ट करें। सभी ब्लाक अध्यक्ष ने कहा गोरखपुर जनपद में 19 से 20 ब्लाक हो चुका। सभी ब्लाकों पर आशा का भुगतान काफी दिन से नही हो रहा है। सभी ब्लाको पर आशा का भुगतान काफी दिन से नही हो रहा है। सभी ब्लाको पर सही तरीको से भुगतान नही हुआ है। किसी ब्लाक पर फरवरी से मार्च तक किसी ब्लाक पर अप्रैल से लेकर मई तक बार-बार यह कहा जाता है बजट नही है इसलिये भुगतान में लेट हो रहा है। जिस ब्लाक पर अप्रैल मई का किया गया भुगतान वह भी कटौती किया गया। मनमानी ढंग से किया गया। सही तरीके से नहीं किया गया। आशा/आशा सगिनी सबके भुगतान में कटौती करके भेजा गया। पूछने पर यह पता चला कि बजट कम आया था। इसलिये कम भेजा गया है। बजट आने पर सारा पैसा जायेगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्दा यादव ने बताया कि कई बार जिले पर अधिकारियों से मिली ज्ञापन दी यह पता चला कि पहले आशा और संगिनी की जो आइडी है उसमे कुछ गलत हो गया है उसको सही कराया जा रहा है कुछ लोग का रूका है तब जायेगा। आश्वासन मिलता रहा। अब इंतजार में बहुत लेट हुआ। आप सभी को बताना चाहती हूं। दस्तक अभियान,पल्स पोलियो अभियान आयुष्मान भारत का फाइलेरिया,कोविड का कुछ भुगतान हुआ कुछ नहीं मिला है। अभी बहुत सारे राष्ट्रीय प्रोग्राम का पैसा आशा को नहीं मिला है। सरकार के तरफ से आशा/संगिनी को मानदेय, वेतन नहीं मिलता है कार्य करने पर प्रोत्साहन राशि ही जाती है वह भी काफी माह से बकाया है। अब आशा कैसे अपने कार्य को करेगी। महंगाई चरम सीमा पर है। हमारे परिवार का जीवीकोपार्जन कैसे होगा। आशा और संगिनी को कार्य के लिए हर तरह से ब्लाक से लेकर जिला तक अधिकारियों से दबाव और धमकी दी जा रही है। जरा सी कमी मिली तो हटा दिया जायेगा। तमाम धमकी मिलती है। आशा और संगिनी का हर तरह से शोषण हो रहा है। कार्य के लिये आशा जिम्मेदार है अपने भुगतान की बात न करे। आप सभी ब्लाक से लेकर जिला के अधिकारियों से निवेदन है कि अगर आशा का भुगतान जल्द से जल्द करने की कृपा करे अब हम समस्त आशा और संगिनी कार्य को हड़ताल करेगे। धरने के लिये बाध्य होंगे सड़क पर उतरने का कार्य करेगे। मजदूरी समय से नही मिलेगा तो कार्य नहीं होगा। अपना कटौती और बन्दरबांट बन्द करें हम समस्त आशा को न्याय दीजिये।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …