Breaking News

जिलाधिकारी ने बैंकों को केसीसी कार्ड  देने के लिए किया निर्देशित

Ibn24×7news
महराजगंज
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा अग्रणी बैंक तत्वधान में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति व जनपद में संचालित बैंकों के मैनेजर के साथ जनपद का व्यवसाय परिदृश्य तथा ऋण जमा अनुपात, वार्षिक निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल उत्पादन हेतु के. सी. सी., पशुपालन, मत्स्य पालन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बैंक वसूली, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, वित्तीय साक्षरता मिशन एवं परामर्श केंद्र, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार, पीएम निधि, शहरी रोजगार योजना, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री जनधन व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, शिकायत का निस्तारण, आधार लीक, बैंकों द्वारा मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने सहित अन्य विन्दुओ पर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई ।

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत फसल बीमा में भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में किसानों को के सी सी कम किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा बैंको को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा किसान को केसीसी क्रेडिट कार्ड दिए जाएं जिससे किसान अपने खेती को सही ढंग से कर सकें। इसी प्रकार पशुपालन, मत्स्य में भी लक्ष्य सापेक्ष कम ऋण वितरण किए गए, जो बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गये। एक जनपद एक उत्पाद में 68 आवेदन विभिन्न बैंकों में प्रेषित किए गए इसमें कुल 04 आवेदन ही स्वीकृत हुए तथा 02 का वितरण किया गया है। पंडित दीनदयाल में इसी प्रकार 2021-22 के लक्ष्य संख्या 1268 आवेदन पत्र के सापेक्ष 545 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रेषित किया गया जिसमें मात्र एक आवेदन स्वीकृत किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 1608 के सापेक्ष 3330 पत्रावलियां विभिन्न बैंक शाखाओं में भेजा गया 615 आवेदन स्वीकृति हुए तथा 452 आवेदन बैंक स्तर पर लंबित है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, डी डी ओ जगदीश त्रिपाठी, अग्रणी बैंक प्रबंधक अमरेश मौर्य, ए, जी एम बृजलाल, एजीएस सत्य प्रकाश चंद, नवाद कृष्ण कुमार, नीरज व प्रदीप शर्मा सहित अन्य सभी बैंकों के मैनेजर व कर्मचारी उपस्थित रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …