Breaking News

जनपद में पीडब्ल्यूडी और आर.ई.डी. द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की हुयी समीक्षा बैठक

Ibn24×7news
महराजगंज
जिलाधिकारी ने जनपद के प्रमुख सड़कों की मरम्मत हेतु सभी संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने जनपद की बदहाल सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए संबंधित विभागों के मुख्य अभियंता को डी.ओ. लेटर भेजने का निर्देश दिया। सिसवां में निर्माणाधीन मल्टीपर्पज सीड स्टोर में विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने एक्सईएन आरईडी को संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया और इस संदर्भ में मुख्य अभियंता को डीओ लेटर भेजने के लिए भी आदेशित किया। उन्होंने सदर में मल्टीपर्पज सीड स्टोर के निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत आरईडी द्वारा अनुरक्षित सड़कों की सूची उनकी वर्तमान स्थित के विवरण के साथ और पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर की गई सड़कों की सूची उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, डीएसटीओ अजय यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व पीडब्ल्यूडी व आरईडी के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …