Breaking News

नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की याद में युवाओं ने कैंडिल मार्च निकाल दी श्रद्धांजली

(बलिया) क्षेत्र के जनऊपुर (मंगलाचट्टी) पर सोमवार की रात बीजापुर ( छत्तीसगढ ) में बीते शनिवार को नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कुंवर सिंह महाविद्यालय के छात्र नेता आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामवासियों ने कैंडिल मार्च निकाला और शहीदों को याद किया। कैंडिल मार्च मसहां गांव से जगदेवपुर,अरईपुर होते हुए जनऊपुर (मंगलाचट्टी) चौराहे पर पहुंचा जहां पर नक्सलियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ कोबरा बटालियन स्पेशल टास्क फोर्स व बस्तारिया बटालियन के शहीद हुए जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धाजलि दी और इस घटना के कथित रुप से जिम्मेदार पीपुल्स लिब्ररेशन गुरिल्ला आर्मी बटालियन के मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा और उसकी सहयोगी सुजाता के पुतले का दहन किया।

इस दौरान छात्र नेताओं ने केन्द्र सरकार से नक्सलियों के खिलाफ आर – पार की लड़ाई लड़ने की मांग की। इस मौके पर परशुराम युवा मंच के जिलाध्यक्ष सक्षम पाण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार नक्सलियों के साथ ही नक्सलियों के मददगारों के खिलाफ भी निर्णायक कार्यवाई सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति ना हो। कैंडिल मार्च में सुरज शर्मा, विनीत, अजय, अभिनव, विशाल, अनमोल, लव कुमार, मेराज सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया

About IBNNEWSBALLIA

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …