Breaking News

राजगढ़, मिर्जापुर- बंधी मे स्नान करने गये युवक को पानी मे डुबने से हुइ मौत

बंधी मे स्नान करने गये युवक को पानी मे डुबने से हुइ मौत
राजगढ़,मड़िहान(मिर्ज़ापुर) दीपनगर निवासी बीस वर्षीय युवक की पड़रिया गांव के बंधी की पानी मे डूबकर दम घुटने से मौत हो गयी। संगी साथियों के शोरगुल करने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये।बंधी में खोजकर ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाला।जानकारी होंते ही परिजन भी घटना स्थल पर पहुँच गये।मृतक का शव देख परिवार के लोगों मेंसनसनी व कोहराम मच गया।
रविवार की दोपहर आकाश सोनकर बीस वर्ष अपने दो साथियों के साथ बाईक से पड़रिया कला गांव स्थित हनुमान सागर बंधी में स्नान हेतू गया था।नहाते समय आकाश गहरे पानी मे चला गया।कुछ ही देर में साथियों की आंखों से मित्र ओझल हो गया।इधर उधर देखने के बाद साथियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग बंधी की पानी मे आकर खोजने लगे।काफी देर बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया।किन्तु दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी।

रिपोर्ट वेद प्रकाश मिश्र//शरद मिश्र ibn24x7news राजगढ़, मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …