Breaking News

देवरिया-पुलिस लाइन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस

IBN NEWS देवरिया

देवरिया (सू0वि0) 27 जनवरी
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में मुख्य कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी ली। राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गुब्बारे छोड़े। पुलिस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा डीआईजी/पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अपने संबोधन में बाबा राघव दास, देवराहा बाबा, जगतगुरु पवहारी महाराज जैसे महान संतों की कर्मस्थली जनपद देवरिया के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि स्थली आश्रम बरहज, अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी, पूर्वांचल के गांधी बाबा राघव दास जैसे राष्ट्र भक्तों ने राष्ट्र रक्षा का जो संदेश दिया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इन्हीं राष्ट्रीय नायकों के पद चिन्हों पर चलते हुए जनपद देवरिया के अनेकों वीर सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती की सेवा की है।

जिलाधिकारी ने देवरिया के लाल पुलवामा हमले में शहीद ग्राम छपिया जयदेव निवासी अमर शहीद विजय कुमार मौर्य, त्रिपुरा में लोकतंत्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले नकडीहा निवासी अमर शहीद उग्रसेन त्रिपाठी, कारगिल युद्ध में शहीद पकड़ी बाजार निवासी अमर शहीद रामसहाय मिश्र, जरारमानिक निवासी अमर शहीद सूबेदार रामपाल सिंह, लार निवासी अमर शहीद संजय चौहान, गनियारी निवासी शौर्य चक्र विजेता अमर शहीद ज्योतिप्रकाश सिंह, सिसवा पांडेय, भटनी निवासी अमर शहीद जवाहर लाल पांडेय और अभी हाल ही में भारत के रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए कैप्टन वरुण सिंह का स्मरण करते हुए उन्हें जनपदवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिलाधिकारी ने शिक्षा, कोविड-19 नियन्त्रीकरण, निर्वाचन तथा अन्य क्षेत्र में जनपद की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से आगामी 3 मार्च 2022 को जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने अभी अनुरोध किया।

परेड में सशस्त्र पुलिस की टोली, नागरिक पुलिस की टोली, सशस्त्र पुलिस महिला की टोली, एनसीसी की टोली, मोटरसाइकिल दस्ता, डॉग स्क्वायड, यूपी 112, वाहन दस्ता, दंगा निरोधक वाहन, रेडियो दस्ता, साइबर क्राइम सेल, विधि विज्ञान आदि शामिल रहे। विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम के अंत में डीआईजी/पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी गण, अधिवक्ता गण व बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – पहले याचना फिर रण का एलान रण का एलान करेगे सासद अफजाल

Ibn news Team गाजीपुर ऐकर:सपा उम्मीदवार बसपा सासद आज करेगे अपना नामांकन आज ही गैंगस्टर …