विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बिहार सरकार ने पुलिस विभाग में त्वरित गति से काम का संचालन के लिए बेतिया एवम बगहा पुलिस जिला में पुलिस बल की अतिरिक्त बहाली के लिए योजना बनाई है इसके अंतर्गत बेतिया व बगहा पुलिस जिला में लगभग 313 SI ASI की नियुक्ति होना लगभग तय माना जा रहा है इसके संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतिया पुलिस जिला में है 149 SI एवं 84 एएसआई की नियुक्ति होगी जब के बगहा पुलिस जिला में 49 SI तथा 28 ASI की बहाली होने की संभावना है कुल मिलाकर बेतिया पुलिस जिला बगहा पुलिस जिला में 198 SI तथा 111 ASI की बहाली होना सुनिश्चित किया गया है इस तरह देखा जाए तो दोनों जिला में 310 पुलिस बल की बहाली होगी। पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना स्तर पर नए पद सृजित किए गए हैं इनकी नियुक्ति की जिम्मेवारी है बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा की जाएगी। इसके लिए आवेदन देने की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। बिहार सरकार के पुलिस विभाग के द्वारा यह कहा गया है कि थाना स्तर पर विधि व्यवस्था को सुधार करने और अनुसंधान शाखा में कार्यों में तेजी लाने के लिए अलग अलग संगठन किया गया है जिनके माध्यम से पुलिस बल में नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
बेतिया एवं बगहा पुलिस जिला में नए से जीते हुए पदों पर की सूची सभी पर क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस महानिरिक्षक वरीय पुलिस अधीक्षक सभी पुलिस अधीक्षक को बहाली करने की सूचना भेज दी गई है। गृह विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, पूरे बिहार के जिलों से पुलिस से संबंधित जो प्रतिवेदन सौंपा गया है उसने इस बात का जिक्र किया गया है कि पुलिस बल की कमी के कारण कार्य करने की गति धीमी पड़ रही थी , इस प्रतिवेदन के आधार पर सरकार को मजबूर होकर जिलों में पुलिस बल की बहाली के लिए कार्यक्रम तैयार किया गया है, अगर बेतिया व बगहा पुलिस जिला में घोषित रिक्ति के अनुसार पुलिस बल की बहाली कर दी जाती है तो ऐसा समझा जायेगा कि इस जिला में UP पुलिस अपनी कार्य की गति को आसानी से आगे बढ़ा सकती है।
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …