रामनगर:- रामनगर क्षेत्र में एसडीएम ने मेडिकल प्रतिष्ठानों सहित दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
बगहा/रामनगर:- रामनगर नगर के झा रोड अवस्थित परिधि अल्ट्रासाउंड, पूनम अपोलो व फिजियोथेरॉपी आदि क्लीनिकों का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया।बगहा एसडीएम घनश्याम मीणा ने जांच टीम गठित कर रामनगर क्षेत्र के क्लीनिकों व दवा दुकानों आदि का औचक किया।जांच की सूचना पर दवा दुकानदारों अपने दुकान की शटर धड़ाधड़ गिराने लगे।एसडीएम क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड तथा दवा दुकानों में छापेमारी की।उन्होंने सभी दुकानदारों व कारोबारियों के रजिस्ट्रेशन नंबर व लाइसेंस तथा अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर के पेपर की मांग की गयी।एसडीएम घनश्याम मीणा ने बताया कि रामनगर क्षेत्र के मेडिकल व दवा दुकानों की टीम ने जांच पड़ताल की हैं।कुछ की ही अनियमिता पायी गयी हैं। जांच के आधार पर करवाई की जाएगी। मौके पर छापेमारी टीम में अवर निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार पटेल, सब रजिस्ट्रार अश्वनी कुमार,ड्रग इस्पेक्टर अविनाश पटेल,पीएचसी प्रभारी डॉ. चन्द्रभूषण, बीडीओ जितेंद्र कुमार,सीओ राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …