मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांकः31.01.2024 को उप-निरीक्षक अजय कुमार ओझा मय पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारण्टी 1. महेश साहु उर्फ लल्लू पुत्र रामसागर निवासी गिरधर चौराहा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, 2. सुदामा पुत्र रामचन्द्र पटेल निवासी महुवरिया थाना को0शहर जनपद मीरजापुर व 3. आदर्श पुत्र बब्लू सरोज निवासी महुवरिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।