Breaking News

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों, के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना को0 शहर मीरजापुर में दिनांक 21.3.2024 को देख भाल क्षेत्र तलाश पतारसी सुरागरसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति से थाना स्थानीय को0शहर मीरजापुर व को0कटरा मीरजापुर के क्षेत्रो से भिन्न भिन्न स्थानो/मकान से नकबजनी एंव चोरी गये सोनी चाँदी के जेवरात दो जोडी नई चाँदी का पायल, एक चाँदी की कमर करधनी, सात अदद चाँदी की बिछिया, दो अदद छोटे बच्चों की चाँदी की पायल, छः अदद इस्तेमाली बच्चों के हाथ का कड़ा चाँदी का जिसमे एक कड़े के ऊपर सीसे के छोटे छोटे दाने लगे हुए एव दो भाग में क्रमशः तेरह ग्राम व बाईस ग्राम कुल पैतीस ग्राम चोरी के स्वर्ण आभूषण को गलाया गया सोना सम्बन्धित मु0अ0स0 38/24 धारा 380/457 IPC थाना को0 शहर मीरजापुर व दो अदद नया चाँदी का पायल, आठ अदद चाँदी की बिछिया व तीन अदद चाँदी का सिक्का जिसमें दो विक्टोरिया चाँदी का सिक्का व एक लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा युक्त सम्बन्धित मु0अ0स0 34/24 धारा 380/457 IPC थाना को0 शहर जनपद मीरजापुर व एक अदद माँ सरस्वती की चाँदी की मूर्ति सम्बन्धित मु0अ0स0 17/24 धारा 380 IPC थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर के साथ दौरान गिरफ्तारी उपरान्त आवश्यक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
(1) वाहिद इकबाल खान उर्फ कालियर पुत्र वकिल अहमद उम्र करीब 45 वर्ष निवासी मोहल्ला नाग कुन्ड गजिया कंतित थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर (जो थाना स्थानीय का हिस्ट्रीशीटर भी है)
(2) रितेश कुमार सेठ उर्फ गोलू पुत्र प्रदीप कुमार सेठ उम्र करीब 29 वर्ष निवासी मोहल्ला भटवा की पोखरी बेलखरिया का पुरा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर
(3) प्रदीप कुमार सेठ उर्फ दिल्लू पुत्र चुन्नीलाल उम्र करीब 60 वर्ष निवासी भटवा की पोखरी बेलवरिया का पुरा थाना को0कटरा मीरजापुर
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-
जीआईसी कालेज के पास थाना को0 शहर मीरजापुर दिनांक 21.03.2024
गिरफ्तार करने वाली टीम –
प्र0नि0 बालमुकुन्द मिश्रा थाना को0 शहर मीरजापुर मय टीम ।
उ0नि0 अजय कुमार ओझा चौकी प्रभारी अस्पताल थाना को0शहर मीरजापुर ।
उ0नि0 हरिशंकर यादव चौकी प्रभारी कचहरी थाना को0शहर मीरजापुर ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …