Breaking News

अनुमानित कीमत ₹ 06 लाख के अवैध गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार—

                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं ।
              उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 06.06.2024 थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत चुनार चौराहा यात्री प्रतिक्षालय ग्राम अहरौरा डीह से 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर 1. जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र ओम प्रकाश निवासी नगलान थाना नोनेर जनपद मैनपुरी व 2. विपुल रजक पुत्र रघुवर दयाल निवासी पकरी थाना पकरी जनपद आरा भोजपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पीठ्ठू बैंग में रखे कुल 22 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-114/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
विवरण पूछताछ —
गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग द्वारा पीठ्ठू बैंग में छिपाकर सोनभद्र से अवैध गांजा लेकर आ रहे थे, जिसे मीरजापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा दिल्ली ले जाना था किन्तु पकड़ लिया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1. जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र ओम प्रकाश निवासी नगलान थाना नोनेर जनपद मैनपुरी, उम्र करीब-22 वर्ष ।
2. विपुल रजक पुत्र रघुवर दयाल निवासी पकरी थाना पकरी जनपद आरा भोजपुर बिहार, उम्र करीब-24 वर्ष ।
बरामदगी विवरण —
• 22 किग्रा 200 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 06 लाख)
• जामातलाशी से 02 अदद मोबाइल व ₹ 1015/- नगद ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-114/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
चुनार चौराहा यात्री प्रतिक्षालय ग्राम अहरौरा डीह के पास से, दिनांकः 06.06.2024 को समय 16.45 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-बृजेश सिंह मय पुलिस टीम ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: डीएम आर्यका ने सीसीटीवी मे देखा कि घूम रहा है दलाल? और पुलिस बुलाकर कराया गिरफ्तार

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:सदर तहसील व जिला सचिवालय में दलाल गिरफ्तार …