Breaking News

नाबालिक किशोरी को घर में ले जाकर अश्लील हरकत करने वाला 01 नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।

रिपोर्ट सत्यम श्रीवास्तव क्राइम रिपोर्टर बहराइच

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा नाबलिक किशोरी एंव महिला संबंधी अपराधो के संबंध में दिय गये दिशा निर्देश एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय, श्री कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं00296/2023 धारा 354/452/506 भादवि0 9M/10 पाक्सो एक्ट में नामित आरोपी सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी बरवलिया थाना जरवलरोड जनपद बहराइच को समय करीब 11.55 बजे जरवल कस्वा से हिरासत पुलिस में लिया गया बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्त सुनील उपरोक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कृषि निर्यात आधारित क्लस्टर के आवेदन हेतु अपने जनपद के ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक कार्यालय करे सम्पर्क

मीरजापुर 07 सितम्बर 2024- कृषि विपणन एवं कृषि विदेष व्यापार विभाग, उ0प्र0 मीरजापुर व खाद्यान्न …