आज छठ पूजा डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य,सभी छठ घाटों पर तैयारी पूरी
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:शहर में सभी छठ घाटों पर छठ पूजा को लेकर तैयारियां अब पूरी हो गई है। आज छठ घाटों पर छठ व्रतियों का दर्शन के लिए छठ घाट पूरी तरह तैयार है और डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य को नमन करेंगे छठ व्रती। बात करें शहर फरीदाबाद के छठ घाटों की तो सभी छठ घाट हर तरह से सज-धज कर तैयार हैं। जिसमें कई घाट तो ऐसे हैं जहां पर हजारों की तादाद में लोग दर्शन करेंगे,और फरीदाबाद पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहेगा। कई जगह तो बिहार से भोजपुरी गीत गाने के लिए गायककार आ रहे हैं जो छठ माई का गीत सुनाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे।
तो वहीं सेक्टर-29 बाई पास पुल पर पूर्वांचल छठ पूजा सेवा समिति के छठ घाट पर शाम चार बजे से छठ पूजा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि पार्षद विनोद भाटी रहेंगे व विषेश अतिथि पंकज सिंघला,श्रीचंद गौतम महामंत्री फरीदाबाद रहेंगे। और यहां पर स्टेज प्रोग्राम भोजपुरी कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से शुरू होगा। जहां शानदार प्रस्तुति खेसारी लाल का चेला उपेन्द्र दिलदार व राजन बेदर्दी, पूजा मेहरा व अन्य कलाकार मौजूद रहेंगे। मंच संचालक प्रधानाचार्य रंजीत भारती,कमेश्वर भारती,अर्जुन भारती अनुज गिरी राजेश शर्मा, पप्पू गिरी अन्य सदस्य रूप में रहेंगे। तो वहीं सेक्टर-86 नहर पार कच्चा दगड़ा रोड़ स्थित अखिल भारतीय बिहारी जन मंच के अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि हमारे छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है।
और हमारे यहां पर मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र गुप्ता रहेंगे व मंचाशीन कृष्ण पहलवान, दीपु रावत एडवोकेट, राजकुमार शर्मा, श्रीचंद गौतम, गौरव तंवर, अनीता झा, कमल सौरत,मनोज मंगला,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संतोष यादव, यशवंत मौर्य,डा.अजय तिवारी,सिध्दाता आश्रम से महाराज मधूसुदन भी स्टेज पर मौजूद रहेंगे। यहां पर रात 10:0 बजे भोजपुरी गीत सुनाने बिहार से आ रहे प्रदीप जहरीला। तो वहीं खेड़ी पुल पर भी छठ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
➡️शहर में कहां-कहां है छठ घाट।
(1). सेक्टर-29 पुल,
( 2). खेड़ी पुल,
(3). सेक्टर-86 स्थित अखिल भारतीय बिहारी जन मंच।
(4).सेक्टर-88 आरपीएस सावना।
(5).श्मशान घाट रोड नहर पार वजीर पुर।
(6).टीटू नगर कालोनी में।
(7).धीरज नगर कालोनी में।
(8).सेक्टर-31 नहर पुल पर।
(9).पल्ला पुल पर।
(10).रोशन नगर में।
(11).मेवला महाराजपुर में।
(12). ओल्ड फरीदाबाद बराही तालाब में।
(13).अजरौंदा बीच गांव में।
और शहर के अन्य जगहों पर छठ घाट मौजूद हैं।