Breaking News

सरकारी संपत्ति को नष्ट करने एवं सरकारी कर्मचारियों पर जानलेवा हमला में शामिल असामाजिक तत्वों की खैर नहीं:पुलिस अधीक्षक मुकेश मल्होत्रा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:आईपीएस मुकेश मल्होत्रा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आकलन में 2 एसएचओ सहित 15 पुलिस कर्मचारियों को आई गंभीर चोट व तीन एसएचओ मोबाईल सहित 5 सरकारी गाडियों को आग हवाले कर नष्ट किया गया।वारदात से सम्बंधित थाना शहर व कैम्प पलवल में अलग-अलग दो मामले दर्ज एवं होड़ल थाना क्षेत्र में हाईवे जाम करने के सम्बंध में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है। पलवल से जुड़ी वारदातों की जांच हेतू दो एसआईटी गठित की गई है।आईपीएस मुकेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक,पलवल ने जानकारी देते हुये बतलाया कि आज युवा छात्र केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निवीर योजना के विरोध में रेस्ट हाउस पलवल, नजदीक आगरा चौक पलवल शांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन कर रहे थे। तभी अचानक कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भीड को भडका कर पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुये उपायुक्त महोदय पलवल के निवास स्थान के गेट को तोडने की कोशिश की गई,और निवास स्थान के अंदर कार्यरत पुलिस कर्मचारियों पर पत्थरबाजी करते हुये जानलेवा हमला किया एवं गार्द में तैनात कर्मचारी से 20 राउंड का बंडोरियल को जबरन छीनकर ले गये। स्थिति को नियंत्रण करते हुये पुलिस बल का प्रयोग किया गया,जिसमें हल्का लाठी चार्ज व आंसू गैस के गोले छोडे गये। इस दौरान युवा दंगाईयों द्वारा की गई पत्थरबाजी में एसएचओ शहर,पलवल निरीक्षक राजबीर सिंह, एसएचओ कैम्प पलवल निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह सहित 15 पुलिस कर्मचारियों को अलग-अलग जगह गंभीर चोटें आयी हैं तथा उपद्रवियों द्वारा की गई आगजनी में प्रबंधक थाना शहर सदर, कैम्प,प्रभारी चौकी बस स्टेण्ड तथा थाना शहर पलवल की पीसीआर सरकारी गाडियों जलाकर नष्ट कर दिया गया व इसके अलावा आस-पास की इमारतों व वाहनों को भी क्षति पहुंचाई गई हैं। उपद्रवियों पर वारदात के सम्बंध में थाना कैम्प व शहर पलवल में अलग-अलग दो मामलें दर्ज किये गये हैं। मामलों के अनुसंधान के सम्बंध में दो एसआईटी गठित की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों व मौका के आस-पास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच करके सभी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित करके दबिश जा रही है। जल्द ही सभी उपद्रवी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। मामले से जुड़े एक दर्जन से अधिक उपद्रवियों को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।

About IBN NEWS

Check Also

भाजपा ने एनआईटी क्षेत्र के साथ बरता सौतेला व्यवहार:महेन्द्र प्रताप सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन …