Breaking News

लंपी बीमारी से गोवंश के संरक्षण व संवर्धन हेतु क्रिएटिव लाॅयर्स फ्रंट ने दिया ज्ञापन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:क्रिएटिव लाॅयर्स फ्रंट के वकीलों ने जिला फरीदाबाद उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन लम्पी वायरस नामक संक्रमणीय बीमारी के संदर्भ में ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से वकीलों ने मांग रखी कि देशभर में लम्पी वायरस से पीड़ित होकर हजारों की संख्या में गोवंश अपनी जान गंवा चुके हैं। लगभग प्रत्येक राज्य में उनके लगातार मृत्यु हो रही है परंतु इस संक्रमणीय बीमारी की गंभीरता के बावजूद राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए हैं। फ्रंट के संस्थापक व अध्यक्ष मनोज शर्मा अधिवक्ता ने कहा कि जहां शास्त्रों में गाय को पवित्र व पूजनीय माना गया है। जहां देश में हिंदूवादी सरकार राज कर रही है पर इस सबके बावजूद गोवंश कूड़े के ढेर व गंदगी में अपने लिए भोजन तलाशने के लिए मजबूर है। अन्य कई प्रकार से गोवंश की हालत दयनीय बनी हुई है वहीं इस संक्रमणीय बीमारी के चलते हजारों गोवंश काल के गाल में समा चुके हैं और बीमारी का आगे भी फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। केंद्र सरकार से यह मांग है इस विषय पर संज्ञान लेते हुए गोवंश के उक्त बीमारी से बचाव, उपचार के उपाय करे व प्रभावी वैक्सीन बनवाकर समस्त गौवंश का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। गोवंश का संरक्षण व संवर्धन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मनोज शर्मा भीषम नारायण मुदगल,कुणाल कांत शर्मा,अशोक नरवत,शिव भारद्वाज रोहित कश्यप विवेक शर्मा,रविकांत कालिया व अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में भारत की सीमाएं हुई सुरक्षित:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पार्टी …