Breaking News

महराजगंज जनपद में तैनात होंगे आपदा मित्र

महराजगंज जनपद में तैनात होंगे आपदा मित्र
महराजगंज
यूपी सरकार राज्य में बारिश, बाढ़ के दौरान होने वाले नुकसान को रोकने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर प्रदेश के महराजगंज जनपद में आपदा मित्र योजना का विस्तार कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बारिश, ओलावृष्टि, बादल फटना व बाढ़ के दौरान होने वाले नुकसान को रोकने और लोगों की जान बचाने हेतु एक मजबूत तंत्र स्थापित कर रही है जिसके लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 जनपदों में आपदा मित्र योजना को विस्तार देने जा रही है। योजना में जनपद के 18 से 40 आयु वर्ग के वालेंटियर्स को प्राथमिकता दी जाएंगी तथा आपदा मित्र को बचाव के उपकरण व सेफ्टी किट से लैस किया जायेगा ताकि किसी भी आपदा से वे निपट सके। इसके लिए उनको लखनऊ में 12 दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। योजना के तहत प्राकृतिक आपदा जैसे बारिश, बादल फटना व ओलावृष्टि आदि से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार राहत और आपदा प्रबंधन के लिए इस कार्ययोजना पर तेजी से काम कर रही हैं। महराजगंज जनपद के सदर तहसील से 30, फरेंदा तहसील से 30, निचलौल तहसील से 40, व नौतनवा तहसील से 60, आपदा मित्र 12 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहें हैं। जिन आपदा मित्रों का चयन किया गया है। वे आपदा मित्र 4 दलों में विभक्त होकर कार्य करेंगें जिनका विवरण निम्नवत है। सूचना एवं चेतावनी दल, राहत एवं प्रबन्ध दल, खोज एवं बचाव दल व प्राथमिक उपचार दल। 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 2 जून 2022 को निर्धारित समय 8 बजे मुख्यालय पर उपस्थित होकर एस.डी.आर.एफ. द्वारा उन्हें बस से प्रशिक्षण हेतु लखनऊ के लिए प्रस्थान कराया जा सके। आपदा मित्रों का प्रशिक्षण दिनांक 3 जून 2022 से लखनऊ में होना है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर – असाधारण जोखिम है साहब सारे धान पंसेरी के भाव मत तौलिये-राकेश

Ibn news Team गाजीपुर (आलेख : राकेश) 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस था। …