Breaking News

बहराइच – पूर्व विधायक दिलीप वर्मा एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर के धरने पर बैठे bku किसान कार्यकर्ता

रिपोर्ट -अनूप मिश्रा ibn24x7news ब्यूरो चीफ बहराइच*
बहराइच भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा विगत कई दिनों से पूर्व विधायक दिलीप वर्मा एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर के धरने पर थे परंतु जिला प्रशासन धरना कार्यों को हिरासत में लेकर कोतवाली नगर में नजरबंद किया तथा धरना स्थल पर उनके सामान तोड़फोड़ किए व को सामान गायब कर दिया मुख्यमंत्री के बहराइच जाने पर धरना कार्यों को छोड़ा गया किसान कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश चलेगी यह लड़ाई आर-पार की विगत दिनों पूर्व विधायक दिलीप बर्मा के द्वारा किसानों की एवं जन समस्याओं को लेकर के तहसीलदार नानपारा से मुलाकात कर समाधान की बात की गई थी परंतु तहसील दार एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से एक सोची समझी रणनीति के तहत सजेशन पूर्व विधायक के विरुद्ध फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि तहसीलदार के द्वारा पूर्व विधायक के खिलाफ अभद्र व्यवहार किया था उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के जिला अध्यक्ष पती चौधरी ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ दिनांक 27 11 2018 से जिला अधिकारी बहराइच कार्यालय स्थित धरना स्थल के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था29अक्टुबर को मुख्यमंत्री योगी नाथ का जनपद बहराइच में कार्यक्रम लगा था किसानों की मांगे उन तक ना पहुंचे इसलिए जिला प्रशासन अपनी तमाम कमियों को छुपाने के लिए धरना स्थल पर बैठे धरना कार्यों को जबरन हिरासत में लेकर अभद्र व्यवहार करते हुए नगर कोतवाली बहराइच में ले जाकर के नजर बंद कर दिया तथा धरना स्थल पर उनके सामान का तोड़फोड़ किया और कुछ सामान भी कर दिया योगी के चले जाने के बाद धरना कार्यों को धमका कर कहा गया कि धरना समाप्त करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी धरना स्थल पर मौजूद कायंकताओ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदिनाथ को एक शिकायती पत्र भेज कर जिला प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है इस अवसर पर धरना कारी जिला प्रभारी के कृष्ण कुमार साहू तहसील अध्यक्ष दधीच कुमार श्रीवास्तव तहसील प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा जिला महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लीला सिंह अनिल कुमार पांडे समाजसेवी, दीपक पांडे लंड्डन सिपाही लाल वर्मा रमेश कुमार तिवारी राम रूप सिंह राम प्रसाद उपाध्याय साजन कुमार आदि तमाम कार्यकर्ता धरना स्थल पर मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …