Breaking News

फिरौती मांगने के मुकदमे में 7 साल से फरार चल के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने वर्ष 2015 के फिरौती के एक मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित उर्फ हबडू है जो फरीदाबाद के मुजेड़ी गांव का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 32 वर्ष है। सितंबर 2015 में पुलिस थाना एसजीएम नगर में आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें आरोपी ने एसजीएम नगर के रहने वाले डॉक्टर सुभाष को धमकी भरा पत्र लिखकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।और रंगदारी ना देने पर बवाना गैंग द्वारा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी इस मुकदमे में गिरफ्तार नहीं हुआ था और पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल बदल कर रहा था। माननीय अदालत ने उपरोक्त आरोपी को बार-बार सम्मन भेजें परंतु आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हुआ जिसके कारण उक्त आरोपी को अदालत द्वारा जुलाई 2016 में भगोड़ा घोषित कर दिया गया। अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

About IBN NEWS

Check Also

भाजपा ने एनआईटी क्षेत्र के साथ बरता सौतेला व्यवहार:महेन्द्र प्रताप सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन …