Breaking News

फरीदाबाद – शास्त्री कॉलोनी में पेयजल किल्लत रिहायशी लोग सड़कों पर उतरे

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद शास्त्री कॉलोनी के लोग शुक्रवार को पेयजल किल्लत के मुद्दे पर सड़कों पर उतर आए। लोगों ने नगर निगम के प्रति रोष जताते हुए लुटाते हुए कॉलोनी के गुरुद्वारे के पास जाम लगा दिया। बाद में पुलिस बल तथा नगर निगम अधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। मौके पर कार्यकारी अभियंता सुशील कुमार तथा निवर्तमान पार्षद सुभाष आहुजा पहुंच गए थे। लोगों ने बताया कि करीब 4 महीने पहले यहां एक ट्यूबवेल खराब हो गया था। उसकी जगह दूसरा ट्यूबवेल लगा कार चालू नहीं किया गया है। स्थानीय निवासी ममता शारदा रानी कुलविंदर कौर अवतार सिंह लाल राम कथा पवन कुमार ने बताया कि महीना पहले गली नंबर 3 में नया सुबह लगाने का काम शुरू किया गया था आज तक पूरा नहीं हो पाया सुभाष आहूजा ने बताया कि नए ट्यूबवेल की बोरिंग की जा रही थी कि इसी दौरान पाइप फट गया था। एक काम में देरी हो गई है। कार्यकारी अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि जल्द ही नए ट्यूबवेल का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को पेयजल किल्लत के मामले में राहत मिल जाएगी।

About IBN NEWS

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में भारत की सीमाएं हुई सुरक्षित:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पार्टी …