Breaking News

फरीदाबाद – प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान:डीएसपी सुधीर तनेजा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:जीआरपी डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि आगामी 24 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे पुलिस जवानों ने संदिग्ध लोगों के वाहन और सामान को चेक किया। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चेकिंग की और उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान और संदिग्ध वस्तुओं को सुंघाकर सामनों को भी जांच की जाएगी। अगली कड़ी में जीआरपी डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि ओल्ड़ फरीदाबाद
व बल्लबगढ़ रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनो व आसपास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। वहां पर यह देखने व जानने की कोशिश की कि कहीं कोई असामाजिक तत्व किसी ऐसी चीज के साथ तो नहीं घूम रहा है जो सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं। जीआरपी डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि फरीदाबाद थाना प्रभारी को सुरक्षा के मद्देनजर जांच अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए और उसी कड़ी में फरीदाबाद जीआरपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस ने जांच अभियान चलाते हुए बाकायदा प्लेटफार्म के अंदर आने जाने वालों के सामान की चेकिंग की. साथ ही प्लेटफॉर्म के बाहर भी रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की और रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी किसी भी गाड़ी को रुकने नहीं दिया जाएगा। अगली कड़ी में डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि आगामी 24 तारीख को प्रधानमंत्री आगमन को लेकर सुरक्षा के प्रति रेलवे पुलिस सतर्क है। वहीं लोगों का कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। इसके साथ ही टैक्सी और ऑटो वालों को हिदायत दी गई है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान दिखे तो उसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दें यही वजह है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर ओल्ड़ फरीदाबाद और बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के जश्न से पहले दिन से ही रेलवे पुलिस काफी चौकन्ना रही।

About IBN NEWS

Check Also

जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने पलवल में जनसंपर्क कर मांगा जीत का आशीर्वाद

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा को जनता का मिल रहा …