Breaking News

फरीदाबाद – नाटक के माध्यम से दिखाई 1857 की क्रांति में शहीद हुए गुमनाम शहीदों की कहानी

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में आयोजित किए जा रहे 75 दिवसीय मेगा इवेंट के तहत शुक्रवार देर शाम सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में नाटक’उधमी राम’का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से 1857 की क्रांति में शहीद हुए गुमनाम क्रांतिकारियों की कहानी दिखाई गई। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। संभार्य फाउंडेशन,सर्वोदय फाउंडेशन व नगर निगम फरीदाबाद मिलकर जुनेजा फाउंडेशन व एफआईए के सहयोग से फरीदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 75 दिवसीय मेगा इवेंट आयोजित कर रहे हैं। इसके तहत हर वीकएंड पर बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम को नाटक ‘उधमी राम’का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन कृष्ण नाटक ने किया और कलर गैलरी फिल्म थिएटर प्रमोशन सोसायटी की तरफ से इसकी प्रस्तुति दी गई। नाटक हरियाणा के सोनिपत जिले में पड़ने वाले गांव लिबासपुर निवासी उधमी राम व उनके साथियों की है,जिन्होंने 1857 की क्रांति में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ शहादत को प्राप्त किया,लेकिन इतिहास के पन्नों में उनकी शहादत का जिक्र नहीं है। नाटक में दिखाया गया कि किसानों व मजदूरों को साथ लेकर उधमी राम ने कम संसाधन होते हुए भी अंग्रेजों को धूल चटाने का काम किया। एक गांव से दूसरे गांव रोटी भेजकर लोगों को साथ जोड़ा और अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। कुछ चुगलखोर व गद्दारों की वजह से उनकी टोली पकड़ी गई और अग्रेजों ने बेरहमी से उन्हें मार दिया। नाटक की शानदार प्रस्तुति देखकर सभागार देशभक्ति के गीतों व नारों से गूंज उठा। नाटक में उधमी राम की भूमिका अविनाश चौहान ने निभाई। इसके अलावा सुजाता, मधु,गोविंदा,बलजीत मौर, अमित,दीपक,समर्थ,अजय कौशिक,गौरव,निकिता,शकीना, अजीत,भगवत,अजीत जांगड़ा व अजहर ने अलग-अलग भूमिकाएं निभाई। मौके पर नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने कहा कि इतिहास के पन्नों में इस तरह की कई कहानियां दफन हैं,जिन्हें यह कलाकार नाटक के माध्यम से जनता के सामने लगाने का काम कर रहे हैं। यह बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने नाटक की टीम के साथ 75 दिन के मेगा इवेंट को आयोजित करने वाली टीम को भी बधाई दी। संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि 15 अगस्त तक चलने वाले इस इवेंट के तहत हर वीकेंड पर इसी तरह की प्रस्तुतियां होती रहेंगी। इसके साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित होते रहेंगे। मौके पर जज यशीका यादव,अंशु गुप्ता,मनमोहन गुप्ता, कुलदीप सिंह,अजय यादव, आंनद सिंह भाटी,बृजमोहन, दीपक पुष्पादिप,अंकुश शर्मा आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

हमारी संस्कृति में शामिल है बुजुर्गों का सम्मान:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 8 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में विधायक राजेश …