Breaking News

फरीदाबाद – गांवों की कनेक्विटी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल निकालेंगे समाधान:नयनपाल रावत

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे तय निर्माण के कारण पृथला क्षेत्र के 80 गांवों की कनेक्टिविटी प्रभावित होने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंदावली स्थित कार्यालय पर हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और इस समस्या के समाधान निकालने की मांग रखी। ग्रामीणों ने विधायक रावत को बताया कि दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे के बनने से जहां सफर काफी आसान हो जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ पृथला के गांव चंदावली चौक पर रास्ता बंद होने के चलते 80 गांवों की कनेक्टिविटी पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि चंदावली से होकर ही लोग बल्लभगढ़ व फरीदाबाद शहर में अपने कामों के लिए जाते है, अक्सर यह रास्ता बंद हो जाएगा तो लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाएगा। ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत से गुहार लगाई कि यहां पर कनेक्टिविटी को बंद ना किया जाए और इसका कोई ऐसा समाधान निकाला जाए,जिससे कि गांवों की कनेक्टिविटी प्रभावित ना हो। विधायक नयनपाल रावत ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद उन्हें बताया कि इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उन्होंने बात की है और उनके संज्ञान में सारा मामला लाया गया है। बल्लभगढ़ से मोहना रोड होते हुए पृथला के करीब 80 से ज्यादा गांव के लोग यहां से आवागमन करते हैं और गांव चंदावली का सरकारी स्कूल भी रोड के उस पार है,इसके बंद होने से शहर को जोड़ने वाली गांव की कनेक्टिविटी पर काफी असर पड़ेगा। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि इसका कोई ना कोई हल जरूर मुख्यमंत्री मनोहर लाल निकालेंगे और लोगों को राहत प्रदान करेंगे क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सदैव जनहित में फैसला लेते है और इस मुद्दे पर भी वह ऐसा रास्ता निकालेंगे, जिससे कि ग्रामीणों को परेशानियां न पेश आए। इस मौके पर शैलेंद्र,रचना शर्मा,हेमंत शर्मा, कुंदन टोंगर,दयाचंद, शनिखिल बैसला सहित अनेकों गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …