Breaking News

फरीदाबाद – अग्निपथ योजना के खिलाफ 27 जून को कांग्रेस करेगी सत्याग्रह

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:भाजपा सरकार द्वारा लाए गए अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश में हो रहा है। इसी कड़ी में आगामी 27 जून सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा बल्लभगढ़ में पंचायत भवन के सामने सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मद्देनजर युवाओं का समर्थन लेने के लिए बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल ने आज बल्लभगढ़ के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क कर युवाओं को इस योजना के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज व बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह निर्णय कहीं न कहीं तीनों सेनाओं की कार्यक्षमता,निपुणता,योग्यता, प्रभावशीलता और सामथ्र्य पर समझौता करने वाला है। सबसे चिंता का विषय है कि चार साल के बाद इन युवा सैनिकों के भविष्य का क्या होगा? यह सब तब किया जा रहा है,जब भारत के दो एक्टिव बॉर्डर हैं तथा देश पाकिस्तान और चीन के साथ जुड़ी सीमा पर लगातार संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में घर-घर में सैनिक हैं। यहां हर साल लाखों युवा सेना भर्ती की तैयारी करते हैं। युवाओं का सपना होता है कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। भारत माता के लिए मर मिटने को तैयार नौजवानों को कॉन्ट्रैक्ट लेबर की संज्ञा देकर इस सरकार ने अपनी दूषित मानसिकता का प्रदर्शन किया है। अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 लाख रुपए खातों में आने का जुमला देकर देश को ठगने का काम था। ठीक उसी तरह यह सरकार अग्निपथ स्किम के माध्यम से एक बार फिर युवाओं को छलने का षड्यंत्र रच रही है। हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 4 वर्ष के बाद अग्निवीरों को गारंटी के साथ नौकरी देने की बात कही है,लेकिन मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि 8 साल मे कितने भूतपूर्व सैनिकों को हरियाणा सरकार ने नौकरी दी है? प्रदेश मे 1 लाख+ पद खाली पड़े है,भर्तियां घोटालों की भेंट चढ़ रही है,कौशल निगम ठेका के जरिए युवाओं का शोषण हो रहा है और अब मुख्यमंत्री एक और झूठ जनता के सामने पेश करना चाह रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर मनोज अग्रवाल ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर सरकार अपने विरोधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। एजेंसियों का दुरूपयोग कर विरोधियों को परेशान करना इस सरकार की आदत बन गई है। कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही सरकार के हर एक अत्याचार के खिलाफ देश के कोने-कोने से संघर्ष करेगी और एक बार फिर सत्य की विजय होगी।

About IBN NEWS

Check Also

कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में जजपा नेता कुलदीप तेवतिया ने की भाजपा ज्वाइन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की सेक्टर-8 हुड्डा मार्किट में …