Breaking News

फरीदाबाद – उपमुख्यमंत्री व केंद्रीय राज्यमंत्री सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने जताया स्व.संतोष कुमारी के निधन पर शोक

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि संसार में जीवन-मरण सृष्टि का नियम है।जिसने जन्म लिया है,उसकी मृत्यु निश्चित है, लेकिन कुछ महान आत्माएं इस पृथ्वी पर अपने कार्याे के लिए यहां से जाने के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा रहती है,स्व.संतोष कुमारी भी ऐसी ही महान विभूतियों में से एक थी। चौटाला रविवार को हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत की बड़ी बहन संतोष कुमारी के आकस्मिक निधन पर सेक्टर-15ए स्थित उनके निवास पर शोक जताने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होनें स्व.संतोष कुमारी के चित्र पर पुष्प अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी शोकाकुल रावत परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह बड़ी क्षति है,जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने परमपिता परमात्मा से रावत परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इनके अलावा विधायक नरेंद्र गुप्ता,सीमा त्रिखा,नीरज शर्मा, प्रवीन डागर,रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंडार,मेयर सुमन बाला, नीरा तोमर,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,सोहनपाल छोकर, सुरेंद्र तेवतिया,जयप्रकाश गुप्ता ब्लैकरोज मेहंदी वाले,बिजेंद्र नेहरा,शशिबाला तेवतिया, तेवतिया पाल के प्रधान बिजेंद्र तेवतिया,राजेश रावत,प्रताप भाटी,रामनिवास तंवर,वजीर डागर,बैजू ठाकुर,प्रमोद राणा, एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ,गुरुदत्त शर्मा,प्रमोद गुप्ता,उद्योगपति एचके बत्रा सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, गांवों के पंच-सरपंचों व लोगों ने स्व.संतोष कुमारी के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

About IBN NEWS

Check Also

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप के पक्ष में पृथला में उमड़ा जनसैलाब

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने रविवार को …