Breaking News

फरीदाबाद – अवैध बूचडख़ानों को लेकर पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर से मिले लोग

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:एनआईटी क्षेत्र की सबसे बड़ी डबुआ कालोनी सब्जी मंडी में अवैध बूचड़खानों को लेकर बुधवार को क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा से सेक्टर-21ए स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और सावन माह में इस बूचड़खाने को बंद करवाने की मांग रखी। इस दौरान पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इन बूचडख़ानों की वजह से सावन माह में लोगों की भावनाएं आहत हो रही है क्योंकि सब्जी मण्डी में हर प्रकार का व्यक्ति सब्जी व अन्य प्रकार की पूजा साम्रगी लेने के लिए आता है, ऐसे में इन बूचडख़ानों की वजह मंडी में बदबू और गंदगी रहती है,जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है,इस बारे स्थानीय थाने में शिकायतें भी दी जा चुकी है, लेकिन इन पर कोई अकुंश नहीं लग पाया है। पुलिस कमिश्रर ने लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनने के बाद मौके पर ही थाना डबुआ एसएचओ को फोन करके तुरंत प्रभाव से इन मीट की दुकानों को बंद करवाने के आदेश दिए, जिस पर पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने क्षेत्र की जनता की ओर से पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा का आभार जताया। इसके उपरांत पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव से मुलाकात करने जब नगर निगम पहुंचे तो निगमायुक्त की अनुपस्थिति में उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा से मुलाकात की और उन्हें बताया कि इन अवैध मीट विक्रेताओं के खिलाफ निगम द्वारा भी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि लोगों को राहत मिले,जिस पर अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में टीम बनाकर इन मीट विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया और कहा कि जिन सभी मीट विक्रेताओं के लाईसेंसों की जांच की जाएगी और लाईसेंस न होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा का आभार जताया और कहा कि उन्होंने जनभावनाओं के तहत जो निर्णय लिया है,वह सराहनीय है। इस मौके पर पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल, जितेंद्र पांचाल,राजेश मिश्रा, विजेंदर सिंह,अनु खटाना,पुष्कर भारद्वाज,सुनील नागर,सतवीर नागर,रोहताश पंवार,जयबीर नागर,बाबू लाल सैन,भोपाल खटाना,सुरेंद्र रावत,अनिल भड़ाना,भीष्म शर्मा नंबरदार, श्याम भड़ाना,विकी फागना, अशोक त्यागी,अरुण,मुकेश त्यागी,प्रदीप झा,विरेंदर राठौर, मुकेश त्यागी,अजय पाल, सतपाल,विपिन मिश्रा,राजेश मिश्रा,लाल सिंह,राजपाल सिंह, राजकुमार,सुनीता भाटिया, कैलाश रानी,दीपा भाटिया,गीता, मंजु,सुनीता,ममता,सुमन,दीपा, शिखा सहित क्षेत्र के अनेकों महिला-पुरुष मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

आशियाना फ्लैट में 5 दिन से नहीं आ रहा पानी

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: बल्लभगढ़ सेक्टर-56/56ए,स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा …