खुंखार कुत्ते के काटने से बालिका घायल नर्वस सिस्टम के काम न करनें के कारण कुत्ते हुए हमलावर
लखीमपुर खीरी- खुंखार कुत्तों के आतंक से और लगातार हमलों से जहां पडोसी जनपद सीतापुर में तेरह बच्चों की मौत हो चुकी है वहीं जनपद लखीमपुर खीरी में भी आवारा और खुंखार कुत्तों की बाढ आ गयी है।जनपद भर में हर रोज कुत्ते के काटने की घटनाएं सामने आ रही है और हर दिन जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढती जा रही है।लगातार कुत्तों के काटने की घटनाओं से लोग दहशत में रहने को मजबूर है।ताजा मामला शहर से सटी ग्राम सभा पिपरिया में सामने आया है जहां पर श्रीराम नगर कालोनी कार्बन फैक्ट्री के पीछे निवासी नितिन कुमार श्रीवास्तव की तीन वर्षीय बेटी पीहू घर के बाहर खेल रही थी जहां पर एक खुंखार कुत्ते ने उस बालिका पर हमला कर दिया और पैर में काट लिया।कुत्ते के काटने से बालिका डरी सहमी हुई है।कुत्ता काटने के बाद पीहू को एक निजी अस्पताल में ले जाकर दवा लगवाई गयी थी।भीषण गर्मी के चलते कुत्ते इस समय खतरनाक मानसिक बीमारी की चपेट में हैं जीवाणु विषाणु जनित इस बीमारी से ग्रस्त कुत्ते हमलावर हो रहे हैं विशेषज्ञ की मानें तो ये रोग एक कुत्ते से दूसरे कुत्ते में तेजी से फैल रहा है बीमार कुत्तों को पकड़ कर यदि अलग न किया गया तो रोगी कुत्तों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा जो समाज के लिए घातक है।कुत्तों के हमले से प्रदेश भर में छोटे बटे बीस से ऊपर लोगों की जानें जा चुकी है,जिसमें सीतापुर, मेरठ, कानपुर, बुलंदशहर, रामपुर, गाजियाबाद,इन जिलो से कुत्तों में ये बीमारी प्रदेश के अधिकांश जनपदों में तेजी से फैल रही है,वेटनैरी यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट डा0 मुकेश श्रीवास्तव का कहना है इस बीमारी से ग्रस्त कुत्तों का नर्वस सिस्टम काम करना बंद कर देता है और कुत्तों में शुगर भी तेजी से बढ रहा है जिससे वह गुस्सैल और हमलावर होनें लगते हैं,यह रोग एक कुत्ते से दूसरे कुत्ते में फैल रहा है,
कुत्तों में बीमारी के लक्षण
शांत रहने वाला कुत्ता अचानक गुस्सैल हो जाए,कुत्ता अपना पेशाब चाटनें लगे,और पोटी खाने लगे,कुत्ता हमेशा इधर उधर दौड़ता रहे कहीं चैन से न बैठे,ज्यादातर मुंह खुला रहे और लार टपकती रहे,,बैठे बैठे अपना सिर पटकने लगे,अचानक बच्चों पर हमलावर हो जाये
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …