ट्रैक्टर और ट्रेलर की जद में आने से एक साइकिल सवार 12 बच्ची की घटनास्थल पर मृत्यु
ट्रैक्टर ट्रेलर के तेज गति से आने के वजह कर बेलदारी मोड़ पर एक 12 बच्चे साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई घटना के बारे में बताया जाता है कि कल शाम 5:00 बजे के करीब बेलदारी औद्योगिक क्षेत्र के पास कत्था फैक्ट्री से तेज रफ्तार से आती हुई ट्रैक्टर ट्रेलर में एक साइकिल सवार 12 बच्चे की ठोकर मार कर आख़िरी नींद सुला दी। मृतक बेलदारी गांव का नईम मिस्त्री का लड़का सरफराज अहमद बताया गया है, यह 12 वर्षीय बच्चा अपने अफतार का सामान खरीदकर अपने धर जा रहाथा ,तभी तेज वफतार से आती हुई ट्रैक्टर ट्रेलर से दबकर उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
ग्रामीणों के हड़ताल के कारण रास्ता रोकने के कारण अफरा तफरी मच गई। मृतक के परिजनों का कहना था कि मृतक को मुआवजा कत्था फैक्ट्री के मालिक ट्रैक्टर के मालिक से दिलवाया जाए तभी जाकर यहां से लाश उठानी पड़ेगी। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई पुलिस के लाख समझाने बुझाने के बाद भी मृतक के परिजनों ने लाश उठने नहीं दिया और पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने दिया। पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद परिजनों ने उस बच्चे के मृत लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर तैयार हो गए पुलिस उठाकर एम जे के अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में ले गई। पोस्टमार्टम उपरांत बच्चे के इलाज को उनके परिजनों को सौंप दिया गया जिसके जनाजे की नमाज आज जुम्मा बाद होगी।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स के व्यापारी गुरमीत सिंह लापता
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या- इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स के व्यापारी गुरमीत सिंह लापता, 4 दिन …