5000 इनामिया 02 वंछित अभियुक्त गिरफ्तार वर्ष 2016 से चल रहे थे फरार फर्जी जमीन बैनामा करा लेना के गोरख धन्धे में थे सन्लिप्त
अपराध एवं अपराधिया वंछित वारण्टियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत दिये गये आदेश निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सभाराज द्वारा दिया गये अभियान के क्रम श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रबिन्द्र सिंह व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय श्री विजय प्रकाश सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश मे प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री विनोद प्रकाश अग्निहोत्री द्वारा गठित टीम द्वारा आज दिनांक 24.06.2018 को मुखबीर खास की सूचना मिली कि साहब जो अभियुक्त आपके मु0अ0सं0 116/16 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 व मु0अ0सं0 703/117 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 में वंछित चल रहे अभियुक्तगण 1.मुजीब उर्फ वजीम उर्फ वसीम पुत्र जमील निवासी गुलरहिया जगतापुर थाना मोतीपुर जनपद बहराइच 2. राधेश्याम उर्फ राधे पुत्र भगौती निवासी चिरैय्या दा0 दौलतपुर थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को समय करीब 4.30 बजे भोर में शिवपुर बाईपास चौराहे पर जो की कही भागने के फिराक में है एक बारगी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया हिरासत पुलिस में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।
शातिर अभियुक्त के कारनामेः- यह एक शातिर किस्म के व्यक्ति है जो कि इनका मुख्य पेशा जाल फरेब कर धोखाधडी करना एवं दुसरो को जमीन का फर्जी कूट रचित दस्ताबेज तैयार कर एवं स्वम को भू मालिक बनाकर किसी अन्यत्र को बैनाम कर मोटी रकम फर्जी तरीके से प्राप्त करना एवं मृतक भू स्वामी की जगह अपने को भू स्वामी बताते हुए जमीन का क्रय विक्रय कर देना मुख्य पेशा बन गया था तथा पैसा कमाकर बगल में सटे देश राज्य नेपाल भाग जाना एवं पुलिस की गिरफ्त से फरार रहना जिसके सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध पुरुस्कार घोषित करते हुए मु0 रुपया 5000 का इनाम घोषित किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
1.मुजीब उर्फ वजीम उर्फ वसीम पुत्र जमील निवासी गुलरहिया जगतापुर थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ।
2. राधेश्याम उर्फ राधे पुत्र भगौती निवासी चिरैय्या दा0 दौलतपुर थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
गिरफ्तारी टीम का विवरण
1. उ0नि0 श्री श्रीप्रकाश तिपाठी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
2. उ0नि0 श्री शशी कुमार राणा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
3. उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
4. आरक्षी उपेन्द्र नाथ शुक्ला 5.महिला आरक्षी शशिकला पान्डेय थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news बहराइच
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज कूरेभार : ब्रांडेड कंपनी का नकली उत्पाद बेचने पर व्यापारी के खिलाफ केस
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा कूरेभार सुल्तानपुर। = कुरेभार कस्बे में संचालित एक दुकान से ब्रांडेड …