युवक का शव आते ही गांव में मचा कोहराम
युवक का शव आते ही गांव में मचा कोहराम थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी अमरनाथ कोरी का सत्तरह वर्सीय पुत्र सूरज अहमदाबाद में केमिकल फैक्टरी में रहकर मजदूरी करता था। बताते है कि बीते शानिवार को युवक काम करके आया और खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गया ।लघुसका के लिए उठा तो अचानक पैर फिसल जाने से छत के नीचे गिर गया।सुबह जब लोगो नेदेखा तो युवक शव नीचे पड़ा था ।फैक्ट्री प्रबंधन ने युवक का पोस्टमार्टम करवा कर का शव गांव लेकर आये ।मौत की खबर पाकर परिजनो में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ।युवक का अंतिम संस्कार यानुना नदी के बारा घाट पर कर दिया गया।
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर
Tags उत्तरप्रदेश फतेहपुर
Check Also
जेसीबी ने हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ फाइनल मैच जीता
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 16वां संस्करण का …