Ibn news Team DEORIA

देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी संदेश यादव उर्फ मिस्टर यादव ने एक बड़े जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा की देवरिया शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है।इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जनप्रधिनितियो ने कोई पहल नही की है जिससे आए दिन देवरिया जाम की समस्या से जूझता है,इस सरकार में युवा सबसे अधिक परेशान है ना ही उसे नौकरी मिल रही है और ना ही उसे रोजगार मिल रहा है, जिसकी वजह से युवा पलायन को मजबूर है।सरकार केवल कागजों में विकास कर रही है धरातल में कोई विकास नहीं हो रहा है।आज देवरिया प्रशासन ने मेरे समर्थको के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया।जिलाधिकारी आवास के सामने ही मेरे समर्थको को सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस बल ने रोक दिया, जहा पूर्व में भाजपा, इंडिया गठबंधन के साथ आए प्रत्याशियों के जुलूस को रोका नहीं गया था वही मेरे समर्थको को रोका गया अगर मैं खुद जमीन पर नही बैठा होता तो देवरिया प्रशासन मेरे समर्थको के साथ ना जाने क्या क्या बर्ताव करता।मैं किसान के एक छोटे से परिवार का बेटा हु मै आप सभी के माध्यम से कहना चाहता हु की अगर जनता ने मुझपर विश्वास जताया तो मैं देवरिया का चौमुखी विकास करुंगा
बाइट –संदेश यादव उर्फ मिस्टर यादव प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी देवरिया लोकसभा
रिपोर्ट फिरोज खान