देवरिया: रविवार को सीआइबी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़हलगंज में छापेमारी कर एक दुकान से 114 रेल टिकट बरामद किया, जिसकी कीमत एक लाख 75 हजार के करीब बताई जा रही है। टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया। सीआइबी भटनी इंचार्ज संजय कुमार राय के साथ एएसआइ दिलीप कुमार ¨सह, कांस्टेबिल अमित ¨सह, इंद्रजीत यादव, घनश्याम यादव, आरपीएफ देवरिया के एसआइ फरहान गफ्फार, कांस्टेबिल सत्यप्रकाश राय व आरपीएफ भटनी के एएसई ईश्वर लाल, हेड कांस्टेबिल राजमंगल यादव गोरखपुर जिले के बड़हलगंज पहुंची और मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
इस दौरान टीम ने बड़हलगंज बाजार स्थित एक ट्र्ैवेल्स पर छापेमारी की। साथ ही टीम ने राजीव दुबे पुत्र मुरलीधर दुबे निवासी बड़हलगंज बाजार को 97 आगे की तिथियों के रेलवे काउंटर टिकट, 14 कैंसिल टिकट, तीन पूर्व की तिथियों के टिकट, छह ई टिकट, एक लैपटाप, दो ¨प्रटर, एक मानिटर , एक सीपीयू, एक रूटर, चार मोबाइल, पासबुक, एटीएम कार्ड, 44950 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया। सभी टिकट गोरखपुर के एक काउंटर से जारी किए गए हैं। इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में आरपीएफ पोस्ट देवरिया में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …