Breaking News

रमजान में जकात का महत्व बेहद बड़ा

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:माह-ए-रमजान में सिर्फ रोजा रखना ही नहीं,जकात निकाल कर गरीबों एवं अन्य पात्रों की मदद करना जरूरी करार दिया गया है। इसके पीछे एक ही मकसद है कि गरीब एवं विधवाएं ईद की खुशियों से अपेक्षित न रह जाएं।

इसलिए यह हुक्म जारी किया गया है कि जरूरतमंदों को ही इस रकम को दिया जाए। तो वहीं मौलाना सलाउद्दीन ने कहा कि जरूरतमंद को इसकी रकम दी गई तो इस अमल का सबाव भी नहीं मिलता है।जकात अदा करने का यह सबसे समय है शहर में कामकाज प्रभावित होने से बड़ी संख्या में लोग घर वापसी कर रहे हैं।

जिस तरह के हालात बनते जा रहे हैं उसे देखते हुए आने वाले दिनों में स्थिति बेहद दयनीय होने की आशंका है। यही कारण है। तो वहीं रियाज खान ने कहा है कि उलेमा-ए-कराम जकात की रकम गरीबों,जरूरतमंदों में जल्द से जल्द बांटकर उन्हें राहत पहुंचाने पर बल देने लगे हैं। उलेमा का कहना है कि हालात बिगड़ने का इंतजार करने से बेहतर है कि जो लोग साहिबे हैसियत हैं वे जरूरतमंदों की मदद कर अपनी जिम्मेदारियों से निभाए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डमी वॉलंटियर्स को भेज चेक पॉइंट्स का किया जाएगा निरक्षण:लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता …