मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
रुदौली अयोध्या – ब्लॉक मवई क्षेत्र अंतर्गत कस्बा नेवरा में भारत बुक डिपो का साहित्यकार डॉक्टर अनवर हुसैन ने फीता काटकर उद्घाटन किया। डॉक्टर अनवर हुसैन ने कहा कि क्षेत्र में एक नया आउटलेट बुक सेंटर खुला है। जिससे यहां लोगों को रियायती दर पर सामान मिलेंगे। जो कि एक सराहनीय कार्य है। यहां सभी प्रकार की किताबें एवं स्टेशनरी के सामान उपलब्ध है। उन्होंने बुक डिपो मालिक मोहम्मद खालिद खां को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी,इस मौके पर बुक डिपो के मालिक मोहम्मद खालिद खां ने बताया कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए गुरुवार को हमारी एक और शाखा कस्बा नेवरा में मुबस्सिर हुसैन पब्लिक स्कूल के सामने शुरू की गई है,उन्होंने कहा कि हमारी शॉप पर रियायती दर पर किताबें उपलब्ध रहेंगी।
इस मौके पर मोहम्मद अदील खां,मोहम्मद कबीर खां, समाजसेवी दानिश हुसैन,एहतिराम हुसैन,मोहम्मद खालिद खां,समाजसेविका सबीना खातून, ऐश मोहम्मद,सरफराज अली खां,पूर्व प्रधान इशरत अली, इज़लाल हुसैन, गुड्डू खां,मोहम्मद कफील खां, मसूद खां, तारिक खां, लल्लन खां, मुज्तबा खां,तंजील खां,आदि मौजूद रहे।