मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल – स्थानीय विकास भवन में गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने को लेकर बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी ने राष्टीय पर्व की महत्ता पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि शिवराज स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित होगा , वही सभी राजकीय भवन, कार्यालय पर प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। शिवराज स्टेडियम में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
वहीं समारोह से पूर्व दिवस की पूर्व संध्या पर सभी सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षण संस्था, कार्यालय आदि में कार्यालय अध्यक्ष रोशनी की व्यवस्था स्वयं अपने स्तर पर करें । वहीं एडीएम ,एसडीएम कार्यालय, नगर पालिका, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस थाना, कार्यालय आदि में रोशनी की व्यवस्था ईओ नगर पालिका सुनिश्वित करेंगे ।सराहनीय कार्य करने वाले योग्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने हेतु प्रस्ताव 20 जनवरी सुबह ग्यारह बजे तक ही स्वीकार किया जाएगा । पुरस्कार वितरण के लिए चयन समिति का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष उपखंड अधिकारी, तथा पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार, विकास अधिकारी, नगर पालिका ईओ, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सदस्य के रूप मेंं शामिल किया गया। बैठक में स्टेज बैठक व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, माइक , प्रचार प्रसार,, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था, पेयजल आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मुख्य समारोह का मंच संचालन मीठालाल जांगिड़ व मुकेश सुंदेशा व्याख्याता द्वारा किया जाएगा । देश भक्ति से संबंधित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी एवं विद्यार्थीयो द्वारा परेड की जाएगी । विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाएगी ।
सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम को रखा जावे । कोई भी विद्यालय भाग लेने के इच्छुक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक में संपर्क कर सकते है । अंत में उपखंड अधिकारी नीरज कुमारी ने सभी सदस्यों को राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की ।
बैठक में मीठाराम जोशी नायब तहसीलदार, श्याम सिंह , रामेश्वर भाटी सीआई ,भरत देवड़ा एक्सईएन , राजकुमार सहायक विकास अधिकारी,
, सुरेंद्र सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी, अतुल तिवारी वरिष्ठ प्रारूपकार नगर पालिका , नारायण सिंह राव आर पी सीबीईओ , खुमाराम जाट, ,निम्बाराम प्रिंसिपल, तेजाराम विश्नोई प्रिंसिपल , कीर्ति वाजपेई , अशोक दिवाकर, मीठालाल जांगिड़ ,लादूराम विश्नोई, मुकेश संदेशा, सुरेश विश्नोई सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश विश्नोई अशोक दिवाकर, प्रतिभा भोजक, मंजुलता गोस्वामी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।