Breaking News

रमजान माह में करें अल्लाह की इबादत ओर करें कुरान की तिलावत

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:रमजान के दौरान हर मुस्लिम के लिए 5 काम करना बहुत जरूरी बताया गया है। इसमें पहला काम है पांच वक्त की नमाज.इस पूरे माह में पांच वक्त की नमाज हर मुस्लिम के लिए बहुत जरूरी बताई गई है। रजमान के पवित्र महीने में ईद से पहले जकात यानी दान बेहद जरूरी बताया गया है।

जकात में अपने सालभर की कमाई ​का 2.5 फीसदी हिस्सा जरूरतमंदों को दान करना होता है आपके घर में जो भी कमाता है । उसे परिवार की तरफ से जकात करना चाहिए.अगर पांच लोगों में से चार कमाते हैं,तो चारों को जकात करना चाहिए। माना जाता है कि जकात के बगैर अल्लाह इबादत कुबूल नहीं करते। तो वहीं मौलाना गुलाम मुस्तफा ने कहा कि हर मुस्लिम को कुरान की आयतें याद होनी जरूरी हैं,साथ ही ये भी पता होना चाहिए कि किस आयत का क्या अर्थ है.

जब भी अल्लाह की इबादत करें।तो वहीं मौलाना मुबारक ने कहा कि परिवार और संसार के लिए खुशहाली जरूर मांगें दुआ अल्लाह ने आपको जो कुछ भी दिया है,ये महीना उसके लिए अल्लाह को शुक्रिया अदा करने का होता है.रमजान के महीने में अल्लाह की इबादत करने के साथ उनका शुक्रिया अदा करना न भूलें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद से जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने दाखिल किया अपना नामांकन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जजपा के प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने हरियाणा के पूर्व …