Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय ओपन खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता बढाया तिरंगे व दैश का मान सम्मान

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

त्रिवैणी व पिताथा जी का खेडा मे ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा ढोल नगाड़े से राजू किया स्वागत

बीगोद– क्षैत्र के पिताजी खेड़ा निवासी राजू लाल बैरवा ने भारतीय टीम का अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का नेपाल में प्रतिनिधित्व करने के बाद गोरखपुर यूपी से जयपुर होते हुए कोच व ब्लॉक खेल प्रभारी शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार जोशी के साथ भीलवाड़ा से सीधे त्रिवेणी चौराहा पर पहुचने प्रधान सतीश कुमार जोशी के नेतृत्व मे गोल्ड मेडल प्राप्त राजू बैरवा ढोल नगाड़े की धुन साथ ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर आदर सत्कार कर स्वागत किया भारत माता की जय हो व भारत माता जिन्दाबाद के नारे लगाये ।वहां से सीधे अपने गांव पिथाजी का खेडा पर पहुचने पर प्रधान सतीश कुमार जोशी ,कोच ब्लॉक खेल प्रभारी सुशील जोशी व संरपच हरजी रायका सहित खेल प्रेमियों व ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़ा के साथ भव्य स्वागत किया गया। पिथाजी खेडा प्रधान जोशी ने सम्बोधित करते हुये गोल्ड मैडल राजू लाल बैरवा ने कडी मेहनत लगन से क्षैत्र व देश का गौरव बढाया है वास्तव सम्मान का हकदार है बच्चों को प्रेरणा लेकर खेल प्रति अपना मन बनाकर मेहनत कर देश के लिये खेलना कर मान बढाना चाहिए । बैरवा से
प्रैरणा लेनी चाहिए। शारिरीक शिक्षक सुशील कुमार जोशी ने बताया कि नेपाल मे पोखरा स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय ओपन खेलकूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण प्रतिभा मे राजू लाल बैरवा ने नेपाल मे लहराया हिंदुस्तान का परचम व बढाया तिंरगे का मान । राजू को 10 किलोमीटर दौड मे मिला राजू गोल्ड मैडल साथ ही एथलेटिक्स ,कबड्डी, क्रिकेट ,कुश्ती, खो खो, जुड़े ,कराटे ,बैडमिंटन, वालीबॉल, हैंडबॉल आदि प्रतियोगिताये नेपाल में आयोजित हुयी। इस अवसर पर प्रधान सतीश कुमार जोशी ,पंचायत समिति सदस्य जगदीश चंद्र बैरवा ,सरपंच हरजी रायका ,वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक सुशील कुमार जोशी, कैलाश बैरवा, अशोक वैष्णव, राजू लाल के पिताजी शंकर लाल बैरवा, काका शम्भु लाल बैरवा, भाजपा युवा मोर्चा के मुकेश बैरवा, भेरूलाल दरोगा ,अमित जोशी ,शिक्षक संघ के सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक राजेंद्र जोशी, विनोद कुमार पारीक, प्रभु लाल धाकड़, दिनेश धाकड़ ,जय राम धाकड़, चंदा धाकड़, घीसू पुरी, यशवंत जोशी, विनोद पारीक सहित कस्बे वासियो एवं खेल प्रेमियों ने भाग लिया।( फोटो कैप्सन- ग्रामीण गोल्ड मेडल ऐथलेटिक्स का स्वागत करते व ढोल नगाड़ों की धून पर मार्गों से निकलते विजेता , ग्रामीण व जनप्रतिनिधि

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …