Breaking News

ठैकेदार को ब्लैक लिस्ट नही करने पर अ.वि.वि.नि. श्रमिक संघ बीगोद अनिश्चितकालीन हडताल करेगा

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद– कस्बे मे कार्यरत अजमेर विधुत वितरण निगम बीगोद के श्रमिक संघ ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट समय रहते नही किया तो अजमेर विद्युत श्रमिक संघ करेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा।
अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ के इकाई अध्यक्ष राजकुमार मीणा बीगोद ने बताया की कर्मचारियों कि समस्या एवं ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए सोमवार मौके पर आये अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय सहायक अभियंता बीगोद में संचालित ठेका फर्म मैसर्स अजय इलेक्ट्रिकल प्रोपराइटर रामकेश चौधरी दोसा द्वारा 27 दिसंबर 2021 से 33/11 केवी ग्रिड का जिम्मा संभाला रखा है। निगम में तकनीकी कर्मचारियों की कमी के चलते विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने के लिए एक ग्रेड का ठेका 29000 प्रतिमाह लगभग निगम ठेकेदार को देता है। साथ ही बिगोद उपखण्ड के सभी ग्रिड ठेका पद्धति पर संचालित है जबसे इस फर्म ने जिम्मा संभाला है तब से लगातार समस्या बनी हुयी। इस बारे मे सहायक अभियंता बीगोद द्वारा कई बार मौखिक एवं लिखित में कार्य में अनियमितता सुधारने के लिए पत्र संबंधित फर्म को दिया गया। लेकिन फिर भी कार्य की अनियमितता में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है कुछ दिनों पहले बिगोद के फीडर इंचार्ज इंचार्ज ने लिखित में सहायक अभियंता सीताराम मीणा को भी पत्र देकर समस्या के बारे में अवगत करवाया जा चुका है
दिनांक 2/5/22 को ठेका फर्म के कर्मचारी बीगोद ग्रिड से बिना सूचना के छोड़कर भाग गये। उसी दौरान सहायक अभियंता निरीक्षण के दौरान पहुंचे तो गार्ड द्वारा बताया कि बिगोद ग्रिड के ठेका कर्मी छोड़ कर चले गये और वापस आने को भी मना कर दिया गया है सहायक अभियंता ने तुरंत ठेकेदार को दूरभाष पर पूरा हाल बताया ठेका कर्मी द्वारा जारी अनियमितता को सही करने के लिए कहा गया साथ ही तुरंत सहायक अभियंता सीताराम मीणा द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए तकनीकी कर्मचारियों को फीडर के अलावा ग्रेड पर ड्यूटी के लिए तैनात कर दिया ।एक ही कर्मचारी से दो दो कार्य 24 घंटे करवाने पर कर्मचारियों में भारी आक्रोश पैदा हो गया ।कस्बे मे कार्यरत जिला महामंत्री नरेश जोशी का कहना है कि विद्युत विभाग श्रम कानून नए मापदंडों का भी उल्लंघन करने से नहीं चूक रहा है एक ही कर्मचारी को 24 घंटे परिवार से अलग रखकर निगम की सेवा में लगा रखा है जबकि निगम में ओवरटाइम का कोई प्रावधान नहीं है बीगोद उपखंड में तकनीकी कर्मचारियों की बहुत कमी है प्रशासन को कई बार अवगत भी करवाया गया है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है । बिगोद खंड में 32000 उपभोक्ताओं की संख्या पर 63 फीडर है इन फीडर का कार्यभार मात्र 28 तकनीकी कर्मचारियों ने ही संभाल रखा है कर्मचारियों की ज्वलनशील समस्याओं को देखते हुए अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता ने श्रमिक संगठन के पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि दोषी ठेकेदार के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जायेगी एवं नये कर्मचारी के लिए उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर जल्दी ही कमी को दूर किया जाएगा। अंत में श्रमिक संघ ने चेतावनी दी कि 7 दिवस के अंदर कर्मचारियों की मांग नहीं मांनने पर कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया
जायेगा । इस अवसर पर जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी ,जिला लेखाशखा प्रभारी मुबारिक हुसैन , बंटी वैष्णव, अरिहंत मीणा, अशोक राठी , सावरमल जाट, दिलीप मीणा , राजेश मीणा , प्रवीन यादव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …