Breaking News

जनपद सभी थानों की मिशन शक्ति व एण्टी रोमियों टीमों द्वारा भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरुक , जागरुकता के लिए बांटे गये 1090 के कार्ड

Ibn24×7news
महराजगंज
कल दिनांक 24.05.2022 को पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व जागरुकता के लिए शासन द्वारा चलाये गये अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद के सभी थानों की मिशन शक्ति व एण्टी रोमियों टीमों के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से बाजार, विद्यालय, कोचिंग सेंटर, बस स्टैण्ड इत्यादि स्थानों पर भ्रमण कर चेकिंग की गयी एवं छात्राओं/महिलाओं को उनके सुरक्षार्थ व सहायता हेतु शासन द्वारा जारी किये गये विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया तथा महिलाओं/बालिकाओं को जागरूकता पम्पलेट्स वितरित किये गए एवं सार्वजनिक स्थानों एवं चस्पा किये गए ।

जनपद के थानों द्वारा स्कूलो/कॉलेजो व सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर 1090 के कार्ड वितरित किये गये । कार्ड में महिलाओं की सुरक्षा व जागरुकता के लिए शासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों व आपातकाल में सुरक्षा के लिए प्रयोग किये जाने वाले तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है । जनपद की टीमों द्वारा छात्राओं को गोपनीय शिकायत दर्ज कराने के लिए सभी स्कूलों द्वारा पिंक शिकायत पेटिका लगाने के लिए निर्देशित किया गया ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …