Breaking News

महिलाओं ने नाग पंचमी पर गोगडा पर्व मनाया

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद,— कस्बे में सिंधी समाज की महिलाओं ने नाग पंचमी पर गोगडा पर्व उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर अल सुबह महिलाएं सज धज कर समूह में गीत गाती हुई मंदिर पहुंची। मंदिर में स्वास्तिक चिन्ह बना कर नाग का प्रतीक मानकर पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना कर रोली लच्छा तिलक वस्त्र फल आदि वस्तु ये अर्पित कर समूह मे पूजा अर्चना की। गीत गाये ,कथा सुनी। उसके बाद मन्दिर मे शिव व पार्वती की पूजा की।

परिवार की खुशहाली सुख समृद्धि की कामना की ।नाग पंचमी व गोगडा पर्व के एक दिन पहले सिंधी समाज महिलाओं ने अपने घरों में मीठी कोकी ,मीठी रोटी, शक्कर पारे ,खट्टा भात, दही बड़े ,मिठाई ,साही चटनी, पकोड़ा ,पूरी, सब्जी , ,नानखताई,अनेक प्रकार के व्यंजन बनाकर ठंडा भोजन बनाया। बडो से आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना कर शुक्रवार को बासी ठंडा भोजन परिवार एक साथ किया। इस अवसर पर वीणा चंदनानी, पूनम चंन्दनानी, मीना पारवानी, इन्दिरा मामनानी, कंचन कृपलानी, अंजली कृपलानी, शीला दरियानी , राधिका चन्दनानी,नानकी दरियानी आदि मौजूद थी ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद लोकसभा चुनाव के लिए 09 उम्मीदवारों ने सोमवार को दाखिल किए नामांकन पत्र: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन …