रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
चंबल पाइपलाइन का पानी लीकेज होकर हजारों लीटर व्यर्थ मे बहता पानी इससे अधिकारी अनजान
बीगोद– बीगोद- भीलवाड़ा रोड भेरूनाथ मन्दिर के पास कार्मिको की लापरवाही से चम्बल की पाईप लाईन लीकेज होकर हजारों लीटर पानी निरन्तर व्यर्थ मे बह रहा जिस अधिकारी अनजान बन बैठे हुए सरकार लाखों रुपये की हानि हो रही। ग्रामीणों ने व्यर्थ बहते पानी व लाईन को समय रहते दुरस्त कराने मांग की।