मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल :-
उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर टीम पंकज माली द्वारा “मानवता की दीवार” नाम से अभियान की शुरुआत अर्पण केयर के दिव्यांग विद्यार्थी के हाथों से शुरुआत की गई,युवा छात्र नेता पंकज कुमार माली ने बताया कि उनके टीम के साथियों ने ज़रूरतमंद लोगों के लिए ठण्ड से बचाव के लिए कपड़ों की व्यवस्था इस अभियान के तहत की गई है।पंकज माली ने बताया कि अगले एक महीने तक यह जारी रखा जाएगा।इस दौरान नरेंद्र आचार्य,अर्पण केयर सेंटर के निर्देशक पीयूष दवे,प्रवीण कुमार, नीता, सतीश सेन,चिंटू सिंह ईरानी,चेनराज पटेल,गोविंद जाट, प्रवीण मांजू, जयेश त्रिवेदी, गोपाल देवासी,आरिफ़ ख़ान ललित होंडा सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।