बीगोद– भारतीय जनता युवा मोर्चा रतनगढ़ द्वारा 25 दिसंबर से 30 दिसंबर मध्यप्रदेश के जाट मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बीगोद टीम विजेता रही।
फाइनल मैच बीगोद वर्सेज एमपी, आरोली, श्याम के बीच खेला गया जिसमें बिगोद टीम ने 94 रन से विजय रही।
अतिथियों द्वारा विजेता टीम को पारितोषिक 21000 रूपये व ट्राफी और उपविजेता टीम को ₹11000 वे ट्राफी प्रदान की गई विजेता बिगोद के खिलाड़ी आमिर सोहेल मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज रहे इस दौरान इन विजेता खिलाड़ियों का सम्मान सत्कार किया गया।
इस अवसर पर कस्बे वासियों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की (फोटो कैप्शन- विजेता खिलाड़ी अपनी टीम के साथ )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग