टीम आईबीएन न्यूज़
ब्युरो रिपोर्ट
वाराणसी,18 नवम्बर 2024
संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम, नियंत्रण, निगरानी व प्रभावी कार्यवाई करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार और सोमवार को मण्डल स्तरीय एक दिवसीय एंटोमोलॉजिकल (कीट विज्ञान) सर्विलान्स प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन डीडीयू राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर स्थित मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय में किया गया।
प्रशिक्षण में वाराणसी मण्डल के सभी जनपद वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
मंडलीय अपर निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) डॉ. एमपी सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय एंटोमोलॉजिस्ट व बायोलॉजिस्ट डॉ. अमित कुमार सिंह ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मण्डल के मलेरिया इंस्पेक्टर, फाइलेरिया इंस्पेक्टर, हेल्थ सुपरवाइजर, बेसिक हेल्थ वर्कर सहित 50 स्वास्थ्यकर्मियों को संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूक किया गया।